पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार पर अखिलेश यादव का सियासी तंज II अखिलेश यादव ने कह दी बड़ी बात !

Media Halchal News 2021-07-07

Views 0

मोदी कैबिनेट विस्तार पर अखिलेश यादव का तंज !
अखिलेश यादव ने एक तीर से ही साधे दो निशाने !
पूरी की पूरी केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया !
अखिलेश यादव के तंज से तिलमिलाए बीजेपी नेता !
अखिलेश यादव ने नैतिकता को खोने का लगाया आरोप !
अखिलेश ने कहा नहीं चाहिए अब बीजेपी की सरकार !

एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट में जिन चेहरों को शामिल किया है उसका जश्न देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ पूरी बीजेपी आगामी चुनावों के लिए नई कैबिनेट के सहारे समीकरण साधने का प्लान बना रही है लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिस तरह से कैबिनेट विस्तार पर शब्दों की चोट की है उससे पूरी की पूरी बीजेपी की लीडरशिप और केंद्र की सरकार तिलमिलाई दिखाई दे रही है अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर वार तो किया ही साथ ही हैशटैक करते हुए कहा कि नहीं चाहिए भाजपा…जिसके बाद बीजेपी नेता बौखलाए से दिखाई दे रहे हैं…दरअसल अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और लिखा कि इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने ख़ुद स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है। ज़रूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन को बदलने की है। भाजपा ने सरकार चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है। देश-प्रदेश में बदलाव की लहर है।#नहीं_चाहिए_भाजपा…
अखिलेश यादव का ये ट्वीट हर बीजेपी नेता के गुस्से का कारण बन रहा है नए केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत विपक्ष कुछ इस तरह से करेगा उन्हे भी उम्मीद नहीं थी…इसीलिए अखिलेश यादव के ट्वीट पर नए केंद्रीय मंत्री ज्यादा तिलमिला रहे हैं…और अन्य मुद्दों पर वो बोलने से बच रहे हैं…अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद जो सियासी हड़बड़ाहट देखने को मिल रही उसे सपा अपने पक्ष में बता रही है और अखिलेश यादव के साथियों का कहना है कि जिस मकसद से ट्वीट किया गया वो बीजेपी नेताओं की बौखलाहट से सफल साबित होता दिख रहा है…वो बात अलग है कि बीजेपी नेता सपा पर ही सवाल उठा रहे हैं लेकिन इसी बहाने ही सही कम से कम सपा की बात तो वो कर रहे हैं और इससे साफ महसूस होता है कि सपा की बात किए बिना बीजेपी का उत्तर प्रदेश में कुछ हो ही नहीं सकता…ब्यूरो रिपोर्ट



Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS