Vijay Hazare Trophy 2021 Final: Madhav Kaushik's 158 propels UP to 312/4 | Oneindia Sports

Views 261


Uttar Pradesh rode on opener Madhav Kaushik's unbeaten 158 to post 312 for four in the final of the Vijay Hazare Trophy against Mumbai here on Sunday.Kaushik, who hammered 15 fours and four sixes, in his 156-ball knock and Samarth Singh added 122 runs for the first wicket to lay the foundation of a big score. At the start, they opted for a cautious approach and played out the first three overs.

उत्तर प्रदेश के ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ यादगार पारी खेली और नाबाद 158 रन बनाए। माधव कौशिक के लिए ये पारी बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने इस इनिंग के साथ विजय हजारे टूर्नामेंट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। वो इस टूर्नामेंट के अब तक के इतिहास में फाइनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। माधव कौशिक विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ा।

#VijayHazareTrophy2021 #Final #MadhavKaushik

Share This Video


Download

  
Report form