उत्तराखंडः नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में आग लगी, जिससे वह बर्निग ट्रेन बन गई। एक कोच बुरी तरह जल गया। सभी यात्रियों को आनन फानन में गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकलवाय गया। घण्टो रेल का संचालन भी इस लाइन पर ठप रहा। आग वाले कोच को अन्य कोच से अलग कर दिया गया। इस बीच ट्रेन 3 भागो में बंटी रही।