शाजापुर। स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रकाश पंडित ने बताया कि जिले में शनिवार को 17 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीनेशन होगा। इनमें ट्रामा सेंटर शाजापुर, सीएच अकोदिया, पीएचसी अर्नियाकला, बेरछा, बोलाई, दुपाड़ा, गुलाना, खोंकराकला, मक्सी, मोहना, पोलाय खुर्द, झोंकर और सीएचसी कालापीपल, मोहन बड़ोदिया, पोलायकलां, शुजालपुर मंडी और सुन्दरसी शामिल हैं।