मितौली में पहले चरण में कुल 698 लोगों को लगेगा कोरोना टीका

Bulletin 2020-12-28

Views 0

लखीमपुर खीरी: कोविड 19 वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को एडिशनल सीएमओ डां बलवीर सिंह मितौली सीएचसी पहुंचें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोल्ड चैन में बिजली व्यवस्था ठीक ने पाएं जाने व गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई व दो दिन में सुधार के सख्त निर्देश दिए। कोविड वैक्सीन रखरखाव का जायजा लेने मितौली पहुंचें जिला प्रतिरक्ष अधिकारी बलवीर सिंह को कोल्ड चैन में ही कई कमियां देखने को मिली। उन्होंने कोल्ड चैन में बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के अलावा मरम्मत व साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने परजोर दिया। दो दिन में सभी कमियां दूर करने के साथ कोविड वैक्सीन के लिए एक और कमरें में कोल्ड चैन बनाने के निर्देश दिए। एडिशनल सीएमओ ने बताया कि मितौली में पहले चरण में कुल 698 लोगों का टीकाकरण किया जाना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS