Tamil Nadu: Sri Rudra Parayanam performed by over 30 Vedic scholars, for an 11-ft high Shivling made up of over 5 lakh rudraksha beads in Chennai today on Mahashiva ratri
आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से देश के कई राज्यों में लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं, हरिद्वार, काशी, प्रयागराज में शिव भक्तों ने पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी भी लगाई । इस खास दिन पर हरिद्वार के कुंभ मेले में शाही स्नान हुआ। इस वक्त भक्तगणों की भारी भीड़ वहां देखने को मिल रही है. तमिलनाडु के रुद्रप्रयागम में भी 5 लाख रुद्र मालाओं के जरिए विशेष पूजा-पाठ किया गया.
#MahaShivaratri2021 #RudraParayanam #OneindiaHindi