So, in less than 45 hours, the hammer will be brought out. As many as 292 players will be up for grabs, as the IPL auction, ahead of the 14th IPL edition will take place at Chennai on 18th February 2021 from 3 PM IST. The entire IPL auction will be telecast on the Star Sports Network and can also be live streamed on Hotstar as well.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के वैसे तो सैकड़ों खिलाड़ियों की किस्मत 8 फ्रेंचाइजियों के हाथों में है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनकी किस्मत का लॉकडाउन शायद खुल सकता है। इन खिलाड़ियों में एक से एक धुरंधर शामिल है, क्योंकि आइपीएल की फ्रेंचाइजियों ने टूर्नामेंट के नए सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है। ऐसे में वे ऑक्शन की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
#IPL2021Auction #IPL2021 #IPLAuction