IPL auction 2018 is on and the latest update is on South African cricketer Faf du Plessis, who is sold for 1 crore 60 lakhs to Chennai Super Kings. Faf du Plessis started his test cricket career in 2012 and is among the favourite IPL cricketers. If we talk about his IPL career, he played 53 matches and scored 1295 runs so far. His best is 73 runs with 30.12 average. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the uodates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for get more and complete update.
फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने 1 करोड़ 60 लाख में खरीदा उनका बेस प्राइज 1 करोड़ 50 लाख था । फाफ डू प्लेसी को लेकर हर टीम चाहती थी की वो इनके साथ खेले इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना सफर नवम्बर 2012 में शुरू किया था। यह कुछ कुछ समय के लिए टी20 के कप्तान भी रह चुके हैं। फाफ डू प्लेसी अपने तेज खेल के लिए जाने जाते हैं ये 2012 में आपिएल चैंपियन चैन्नई सुपर किंग ने खरीदा था... जिसमें उन्होंने 398 रन बनाए थे... अगर 2015 वर्ल्ड कप की बात करें तो उनका रन स्कोर दूसरे नंबर पर सबसे अच्छा था... इन्होंने 380 रन बनाए थे... वहीं साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज के आपीएल कैरियर की बात करें तो 53 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 46 मैचों में बल्लेबाजी की है और 1295 रन बनाए हैं... फाफ डू प्लेसी का सर्वश्रेष्ठ रन 73 है जो 30.12 के एवरेज से बनाया गया है...अगर स्ट्राइक रेट की बात करें तो फाफ डू प्लेसी का आईपिएल टी 20 में लगभग 128 का रहा है जो की आपिएल की नजर से बेहतरीन है... और किसी भी टीम को बैटिंग के जरिए जिताने का जिम्मा रखते हैं फाफ डू प्लेसी.