शाजापुर, 11 मार्च 2021/ राजस्व सेवा अभियान के द्वितीय चरण में गत दिवस 10 मार्च 2021 को 14 ग्रामों में लगाए गए राजस्व शिविर में कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 37 का निराकरण कर दिया गया तथा 13 आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जायेगा। प्राप्त आवेदनो में नामांतरण के 4, सीमांकन का 01, इंद्राज दुरूस्ती के 02, रास्ता विवाद एवं अन्य अतिक्रमण हटाना 01 तथा अन्य 42 इस प्रकार कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए थे। उल्लेखनीय है कि राजस्व सेवा अभियान के तहत गत दिवस शाजापुर तहसील के ग्राम बामनियाखेड़ी, भाटखेड़ी, चौहानी एवं देंदला, मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम लसुल्डिया जगमाल एवं मांगलिया, गुलाना तहसील के ग्राम धनाना, शुजालपुर तहसील के ग्राम महुघाट, श्यामपुर चितौनी एवं अकलपुर बिन्नी, कालापीपल तहसील के ग्राम कांकरिया एवं गोरधनिया तथा पोलायकलां तहसील के ग्राम खानपुर एवं खड़ी में में शिविर लगाए गये थे।