राजस्व सेवा अभियान में 66 आवेदन प्राप्त

Bulletin 2021-02-26

Views 6

शाजापुर, 26 फरवरी 2021/ राजस्व सेवा अभियान के द्वितीय चरण में गत दिवस 25 फरवरी 2021 को 14 ग्रामों में लगाए गए राजस्व शिविर में कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 58 का निराकरण कर दिया गया तथा 08 आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जायेगा। प्राप्त आवेदनो में नामांतरण, बटवारा, इंद्राज दुरूस्ती का 1-1 रास्ता विवाद एवं अन्य अतिक्रमण हटाना 6 तथा अन्य 57 इस प्रकार कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए थे। उल्लेखनीय है कि राजस्व सेवा अभियान के तहत गत दिवस शाजापुर तहसील के ग्राम लखमनखेड़ी, चकजियाजीपुर, उपड़ा एवं दोरापुरा, मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम चौमा डाकबंगला एवं निपानिया करजू, गुलाना तहसील के ग्राम खण्डेरिया, शुजालपुर तहसील के ग्राम कोहलिया, ताजपुर उकाला एवं ढाबलाघोंसी, कालापीपल तहसील के ग्राम मनसाया एवं कनाड़िया, अवन्तिपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम भीमपुरापोल तथा पोलायकलां तहसील के ग्राम उमरसिंगी में शिविर लगाए गये थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS