शाजापुर। चाइल्डलाइन टीम द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्राम खोरीया कुम्हारिया मंदिर एवं मेला क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपस्थितजन को 24 घंटे चलने वाली आपातकालीन सेवा 1098 की जानकारी दी गई। टीम द्वारा बताया गया कि 1098 नंबर पर 18 वर्ष तक उम्र के गुमशुदा बच्चे, बालश्रमिक बच्चे, विद्यालय में प्रवेश ना पाने वाले बच्चों की समस्याओं के निराकरण हेतु कॉल किया जा सकता है। साथ ही भिक्षावृत्ति, बालश्रम, बाल विवाह आदि की रोकथाम हेतु सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व नंबर गोपनीय रहता है उक्त जानकारी सेंटर कोऑर्डिनेटर देवेंद्र गोठी ने दी।इस अवसर पर मंदिर मेला प्रांगण में स्थित प्रतिष्ठानों पर जाकर टीम द्वारा प्रतिष्ठान मालिकों को समझाइश दी गई कि बालश्रम ना करवाएं। यह एक दंडनीय अपराध है। जागरूकता अभियान में काउंसलर श्रीमती सीमा शर्मा, टीम मेंबर धर्मेंद्र मालवीय, शुभम शर्मा उपस्थित रहे तथा पुलिस विभाग एवं पैरालीगल वॉलंटियर का सहयोग रहा।