टीम इंडिया के हिटमैन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों को चेतावनी दे दी है. उन्होंने साफ कहा कि टी20 सीरीज में वे उसी अंदाज में खेलेंगे, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. हालांकि टेस्ट सीरीज में वे धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे. रोहित शर्मा ने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने स्वभाविक खेल के विपरीत खेले थे, लेकिन अब टी20 क्रिकेट में उनका वही आक्रामक अंदाज जारी रहेगा, ताकि वह टीम को अच्छी शुरुआत दे सकें, खासकर पहले छह ओवर में. रोहित शर्मा करीब एक साल बाद अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेंगे. चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे. भारत को अब शुक्रवार से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.