The Central Industrial Security Force (CISF) works, and is popularly known, as the Central Armed Police Forces in our country. The CISF is governed by the Union Home Ministry. The agency’s motto is ‘Protection and Security’.
आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF स्थापना आज से 52 साल पहले हुई थी. ये भारत का एक सुरक्षा बल है, जिसे पैरामिलिट्री फोर्स कहा जाता है. इसका मुख्यालय दिल्ली में है. इसकी स्थापना 10 मार्च 1969 में की गई थी. CISF की स्थापना के समय इसमें कुल 2800 कर्मचारी काम करते थे, परंतु आज इस सुरक्षा बल में लगभग 165000 कर्मचारी हैं.
#CISFRisingDay #CentralArmedPolice #OneindiaHindi