DMK MP Kanimozhi has alleged that a CISF official asked him a question whether he was an Indian? Kanimozhi said that when he asked a CISF officer to speak in English or Tamil at the Chennai airport on Sunday, he The officer replied whether he was not an Indian. Kanimozhi has objected to this incident ... while taking cognizance of the matter, the CISF has ordered an inquiry.
DMK की सांसद कनिमोझी ने आरोप लगाए हैं कि सीआईएसएफ की एक अधिकारी ने उनसे सवाल पूछा कि क्या वह भारतीय हैं?कनिमोझी ने कहा है कि रविवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर जब उन्होंने सीआईएसफ के एक ऑफिसर को अंग्रेजी या तमिल में बात करने को कहा तो उस ऑफिसर ने जवाब दिया कि क्या वो भारतीय नहीं है. कनिमोझी ने इस घटना पर आपत्ति जताई है ...वहीं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सीआईएसएफ ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
#Kanimozhi #DMK