बेटियों को शिक्षित करें ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बन सके। यह बात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज नगरपालिका परिषद शाजापुर के सामुदायिक मांगलिक भवन में संपन्न हुए महिला सम्मेलन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री अनिल आचार्य, अभिभाषक श्री यूनुस खान, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति बता रही है कि शाजापुर की महिलाएं जागरूक हैं। महिलाओं को जब भी अवसर मिलता है, वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती है। विभिन्न प्रतियोगिताओं को महिलाओं ने अव्वल स्थान हासिल किया है।
अतिरिक्त न्यायाधीश एवं जिला विधिक सहायता प्राधिकरण सचिव श्री गुर्जर ने भी संबोधित किया