उज्जैन में एक महिला यात्री रेलवे कर्मचारी की बदौलत मौत के मुँह में जाने से बाल बाल बच गई। दरअसल उक्त महिला गाड़ी संख्या 02415, इंदौर-नई दिल्ली में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई। यह देख कर रेलवे के वाणिज्य लिपिक भूपेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाई और इस महिला को खींच कर बाहर निकाला। उक्त कर्मचारी की सतर्कता से एक बड़ी संभावित दुर्घटना को रोका जा सका...देखिए लाइव वीडियो..