सवारियों की किस्मत से टल गया बड़ा हादसा। बेहद नशे में धुत दो दर्जन से अधिक सवारियां लेकर जा रहे रोडवेज की अनुबंधित बस के ड्राइवर ने डी.सी.एम. को सामने से मारी जोरदार टक्कर। नशे में धुत था रोडवेज बस का ड्राइवर, टक्कर होने के बाद मौके से बस को छोड़कर भागा। पुलिस ने थोड़ी दूरी पर एक होटल में छुपकर बैठे नशे में धुत ड्राइवर को हिरासत में लिया। बस और डी.सी.एम. का सामने का हिस्सा हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त, दुर्घटना में किसी भी सवारी या व्यक्ति को नहीं लगी चोट। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे क्रासिंग की घटना।