सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अवैध असलहों की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 08.03.2021 को थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए इंद्रपाल पुत्र रामनरायन नि 0 ग्राम रामपुर मजरा उदईपुर पश्चिमी थाना मिश्रिख जिला सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए रामपुर गांव के पास आम के बाग से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके से 06 निर्मित / अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे व 02 बॉडी , 03 लोहे की नाल , 05 अदद कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है। उक्त संबंध में थाना मिश्रिख पर मु 0 अ 0 सं 0 96/21 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।