शाहजहांपुर: पुलिस आधीक्षक एस आनंद द्वारा जनपद मे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानो के अन्तर्गत थाना अल्ल्हागंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने थाना क्षेत्र मे चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही तो अभियुक्तों जयराम व रामचंद्र को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो तमंचा 315 बोर व दो अर्द्धनिर्मित नाल एवं जिन्दा खोखा कारतूस सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।