शाजापुर। एबी रोड स्थित स्टेडियम परिसर में स्विमिंग पूल नगर पालिका द्वारा बनवाया गया है। गत माह इसका लोकार्पण भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जा चुका है। किंतु अब तक इसकी सुविधा शहरवासियों को नहीं मिल पा रही है। रविवार को जिम्मेदारों ने स्विमिंग पूल की टेस्टिंग कराई। उम्मीद है कि अब जल्द ही शहर वासियों को स्विमिंग पूल का लाभ मिलने लगेगा। हालांकि इसमें भी कोरोना संक्रमण के बाधा बनने की संभावना है । क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण कई तरह की गतिविधियों पर रोक लगी हुई है।