लखीमपुर खीरी:-जनपद खीरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व सन्निकट त्योहारों के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण-बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु अपर मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देश पर 08 मार्च तक प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही।विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को कुल 267 ली. अवैध कच्ची शराब व 5500 किग्रा लहन बरामद किया। कुल 10 अभियोग पंजीकृत किये। जिसमे 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आबकारी दुकानो व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण समस्त टीमो द्वारा किया जा रहा है। दुकान में त्रुटि पाए जाने पर अनुज्ञापी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।