भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसुप्रीत बुमराह जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जिनसे शादी होने जा रही है, उनका नाम सामने आ गया है। जसप्रीत बुमराह मॉडल व स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी करने जा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले बोर्ड से अनुरोध किया था कि, निजी कारणों से उन्हें ब्रेक दिया जाए।
Jasprit Bumrah, who is currently on a break, has created a heavy buzz on social media. Reportedly, the 27-year-old right-arm seamer took a break to prepare for his wedding. As soon as this news broke out, he has left his fans guessing as to who will be his bride. Several names are doing rounds including south actress Anupama Parameswaran.
#JaspritBumrah #JaspritBumrahWife #SanjanaGanesan