Jasprit Bumrah after ending speculations regarding his marriage has been on a roll since Monday. Since the official announcement, the pictures of his wedding, hali, welcome lunch, sangeet, etc. have been surfacing one after the other and now the recent is their video of the couple dancing together in their sangeet ceremony.
जसप्रीत बुमराह हाल ही में स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. बुमराह और संजना ने शादी के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स को यह खुशखबरी दी. हालांकि, शादी के बाद इस कपल ने सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. इस बीच सोशल मीडिया पर इनकी शादी, हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कई तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
#SanjanaGanesan #JaspritBumrahWidding #BumrahSanjanaDance