मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस फिर तेजी से लौटने लगा है. खबर व्यावसायिक नगरी इंदौर के लिए ज्यादा डराने वाली है. यहां कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब वायरस के नए स्ट्रेन ने भी दस्तक दे दी है. राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. फिर से बिगड़ी स्थिति को देखते हुए सरकार और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इन दोनों बड़े शहरों में अगर आगामी तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट नहीं आती है तो 8 मार्च से रात्रि का कर्फ्यू लगा दिया जाएगा.