शाजापुर। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों का गरीब के हितों की सरकार है जहां उसी पर यहां सरकार कार्य कर रही है और उसी के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी चौहान जिनका आज जन्मदिन है उन्हें भाजपा मंडल अकोदिया के साथ साथ सभी नागरिकों की ओर से जन्मदिन की बधाई वही आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष में यहां विद्यालय प्रांगण में हम एक वृक्ष लगा रहे हैं और इस वृक्ष को जब तक बढ़ाओ फलदार नहीं होता तब तक इसकी देखरेख कर हम कार्य करेंगे वही उनके साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप मडलोई का भी जन्मदिन है आज पूरा मंडल इनका भी जन्मदिन की बधाई देकर धूमधाम से इनके जन्मदिन पर भी वृक्ष लगाकर उसे भी बड़ा करने की संकल्प लेता है इस दौरान शिवप्रताप मडलोई नरेन्द्र मेहता अनिल शरमा नितेश चौहान संभव जेन माखन मेवाडा देवेंद्र चौहान सहित पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे