मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश के 500 किसानों के खाते में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राशी डाली गई। भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शाजापुर कलेक्ट्रेट में भी हुआ। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए इस दौरान किसान एवं जनप्रतिनिधियों का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरसिंह वर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कामों के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि भाजपा किसान हितेषी सरकार है, विपक्ष के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन भाजपा जिलाध्यक्ष समारंभ कनाडा भाजपा नगर अध्यक्ष शीतल भावसार, आशीष नागर, एसपी पंकज श्रीवास्तव, एसडीएम सोलंकी, तहसीलदार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत देखा गया।