शाजापुर। युवा राजपुताना संघठन की टीम के द्वारा मध्यप्रदेश व राष्ट्रीय संघठन मंत्री महेंद्र सिंह चौहान आगर से भाजपा के मनोज बंटी ऊँटवाल व राजपुताना युवा संघठन के प्रदेश अध्य्क्ष गोपाल सिंह राजपूत फ़ौजी के द्वारा श्री शुभागिनी पिता लक्ष्मण सिंह रघुवंशी को महिला विंग की जिला अध्य्क्ष के पद पर नियुक्त किया गया जिसमें दिलीप जी बवलिया खेड़ी पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष प्रदीप जी चंद्रवंशी व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे व दिग्विजय सिंह जी करतार सिंह जी राजेश जी तोमर ने हर्ष व्यक्त किया।