शुजालपुर। गोरखपुर-बांद्रा यात्री ट्रेन का स्टॉपेज शुजालपुर में स्वीकृत होने के बाद बुधवार को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर व्यापारी संघ के विभिन्न सदस्यों ने पहुंचकर ट्रेन के चालक व गार्ड का साफा बांधकर स्वागत किया। लंबे समय से इस ट्रेन का स्टॉपेज किए जाने की मांग नगरवासियों व व्यापारिक संगठनों द्वारा ज्ञापन देकर की गई थी। स्टॉपेज होने के उपरांत स्वागत करने पहुंचे सदस्यों में रेल सलाहकार समिति सदस्य बबीता परमार, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष विक्रम जैन, सीमित जैन, अभिषेक सक्सेना, परमजीत सिंह राजपाल, देवेंद्र तिवारी, विजय जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल, रवी नेमा, लोकेंद्र परमार, संदीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक सक्सेना, परमजीत राजपाल, मोहन वेष्णव, धन्नालाल पाटीदार, सतीश चौधरी, नरेंद्र परमार, लोकेश पुष्पद, मधुरेश अंबारखाने, ग्रीष्मा शाह, वीणा गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।