Maharashtra Education Minister Varsha Gaikwad said that the board exams of class 10th and class 12th in the state will be held according to their schedule. He further said that it cannot be denied that corona cases are increasing in the state. The health of students is our primary concern, we also want to ensure that their academic year is not wasted.
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि राज्य में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अपने तय समय के अनुसार ही होगी। उन्होंने आगे कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। छात्रों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिक चिंता है, हम ये भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनका शैक्षणिक वर्ष बेकार न जाए।
#Maharashtra10th-12thExam #VarshaGaikwad #Coronavirus