Rishabh Pant sledges Zak Crawley results 2nd Wicket for Axar Patel | वनइंडिया हिंदी

Views 33

England's top order once again failed to find a way to tackle Axar Patel as the left-arm spinner struck twice on Day 1 of the ongoing fourth Test to send back both openers on Thursday. While Axar beat the defence of Dom Sibley with an arm ball that went straight through to the stumps, the spinner can thank Rishbah Pant for his second wicket in the match. In the 8th over, Crawley had come down the track to drive the spinner for a boundary.

कई बार स्लेजिंग काम कर जाता है. और कई बार ये दांव उलटा ही पड़ जाता है. पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत जो भी कर रहा है. सब सही हो रहा है. विकेटकीपर का काम होता है. अच्छी विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजों की एकाग्रता भंग करना. और रिषभ पन्त इस मामले में अब माहिर हो गए हैं. रिषभ पन्त ने चौथे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल को एक विकेट दिलाया. हमने ये इसलिए कहा क्योंकि रिषभ पन्त की ट्रोलिंग या उकसाने की वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रावली को गुस्सा आया. और विकेट दे बैठे. इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर की बात है. अक्षर पटेल एक विकेट पहले ले चुके थे. दूसरे विकेट की तलाश में थे. और मिल भी गया. ओवर की चौथी गेंद जैक क्रावली ने खेला.

#RishabhPant #ZakCrawley #Motera

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS