शाजापुर। शहर के वार्ड क्रमांक एक में साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बदहाल है। इसे लेकर कांग्रेस नेता अजय यादव ने वार्ड के लोगों के साथ नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही स्ट्रीट लाइटों की बंद पड़ी लाइट चालू की जाए। उन्होंने वार्ड की अन्य समस्याओं से भी सीएमओ दीक्षित को अवगत कराया। जिस पर सीएमओ ने उन्हें ज्ञापन पर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।