Covaxin is 81 per cent effective in preventing Covid and can work against the UK variant of the virus, Bharat Biotech said Wednesday as it revealed Phase III trial results for a vaccine that was cleared in January amid concerns over its safety and efficacy.
भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने अपने कोरोना टीके कोवैक्सीन के ट्रायल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल नतीजों में कंपनी ने इसे 81 फीसदी प्रभावी बताया है. भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले कई सवाल उठ रहे थे. भारत बायोटेक की तरफ से बताया गया है कि तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल में 25,800 वॉलंटियर शामिल थे. किसी वैक्सीन पर भारत में हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा ट्रायल बताया गया है. कोवैक्सीन के ट्रायल के बाद भारत बायोटेक की तरफ से कहा गया, आज के तीसरे फेज के ट्रायल किए गए हैं.
#BharatBiotech #Covaxin #OneindiaHindi