The Australian all-rounder bludgeoned a quintessentially entertaining ninth T20I half-century at the Westpac Stadium. In what was his ninth T20I half-century, Maxwell departed after scoring 70 (31) with the help of eight fours and five sixes and after breaking a chair at the Westpac Stadium. The same had happened after one of his sixes off Neesham directly hit the back rest of the chair inside the empty stadium.
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने खराब फॉर्म से उबरते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 31 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मैक्सवेल इस मैच से पहले पिछले दोनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 208-4 का स्कोर बनाया। अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने आठ चौके और पांच छक्के लगाए। उनका एक छक्का तो इतना जबरदस्त था कि इससे स्टेडियम के स्टैंड की कुर्सी ही टूट गई।
#AUSvsNZ #3rdT20I #GlennMaxwell