Himachal Assembly Budget Session: सदन में जमकर हंगामा, पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक, walkout

Amar Ujala 2021-03-02

Views 353

himachal pradesh Assembly Budget Session के तीसरे दिन मंगलवार को house में Question Hour शुरू होने से पहले ही ruckus हो गया। 11 बजे शुरू हुई बैठक में प्रश्नकाल घोषित होने से पहले ही कांग्रेस विधायक sukhvinder sukhu खड़े हो गए। उन्होंने सत्र के पहले दिन हुई घटना पर कहा कि भाजपा के सदस्यों ने ही माहौल को ऐसा बनाया। उन्होंने leader of opposition और अन्य congress mla के निलंबन को खत्म करने का अनुरोध किया। इसके बाद कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने भी इस घटना के लिए संसदीय कार्य मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष को भी बराबर का कसूरवार ठहराया। इस पर पहले संसदीय कार्यमंत्री suresh bhardwaj और cm jairam thakur ने उल्टा कांग्रेस के व्यवहार पर पलटवार किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS