Rajasthan assembly session has started. In the beginning, Chief Minister Ashok Gehlot has moved a vote of confidence in the assembly. Whip has been issued to the MLAs before the session. The Bharatiya Janata Party was also preparing to move a no-confidence vote, but Gehlot had already done the trick. Ashok Gehlot has claimed that his government will easily prove a majority. As soon as the motion was presented, a ruckus started in the house. BJP created a ruckus
राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. शुरुआत में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है. सत्र से पहले विधायकों को व्हिप जारी कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी भी अविश्वास मत प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी, लेकिन गहलोत ने पहले ही चाल चल दी. अशोक गहलोत ने दावा किया है कि उनकी सरकार आसानी से बहुमत साबित कर देगी. प्रस्ताव पेश होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी ने जमकर हंगामा किया.
#RajasthanAssemblySession #AshokGehlot #oneindiahindi