पूर्वांचल के जुहू चौपाटी के नाम से जाना जाने वाले रामगढ़ताल की सफाई सिर्फ नौकायन केंद्र और सर्किट हाउस के आसपास सीमित है। वजह, मुख्यमंत्री हों या आलाधिकारी, सभी इसी ओर आते हैं। उनकी नजरों से दूर चिड़ियाघर और देवरिया रोड की तरफ पूरा ताल जलकुंभी से पटा पड़ा है।