मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाया। मुख्यमंत्री ने समस्याएं सुनीं और कहा कि हर पीड़ित को न्याय मिलेगा। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस और जनता दरबार में आने वाले हर मामले का निपटारा प्राथमिकता पर किया जाए, यह अफसर सुनिश्चित कर लें। एक ही काम के लिए बार-बार दौड़ न लगानी पड़े, इसके इंतजाम भी किए जाने चाहिए।