शाजापुर। ट्रामा सेंटर के सी ब्लॉक में सोमवार से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन को कोरोना का टीका लगाया जाना प्रारंभ किया गया है। बुजुर्गों द्वारा वैक्सीनेशन में खासा उत्साह दिखाया जा रहा है। स्थिति यह है कि ट्रामा सेंटर का वेटिंग रूम फूल हो चुका है और बाहर पंजीयन काउंटर पर बुजुर्गों की कतार पंजीयन कराने के लिए लगी हुई है । उल्लेखनीय है कि सीनियर सिटीजन को शासकीय अस्पतालों में निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में शुल्क देकर भी टीके लगाए जाएंगे। हालांकि अभी प्राइवेट अस्पतालों में इसकी शुरुआत नहीं हुई है । जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ अति जायसवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी ना हो । इस बात का ध्यान रखा जा रहा है वैक्सीनेशन सेंटर पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।