कोरोना टीकाकरण के लिए लगी पुलिस कर्मियों की कतार, दिखाया उत्साह

Bulletin 2021-02-09

Views 33

शाजापुर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में भी बेहतर परिणाम मिले हैं। जिले में 73 फीसद टीकाकरण हुआ है, सबसे ज्यादा टीकाकरण पीएचसी बेरछा में हुआ है। कुल 12 सेंटर पर टीकाकरण हुआ। शाजापुर में चार और शुजालपुर में दो स्थानों के साथ छह स्थानों पर एक-एक सेंटर संचालित हुआ। जिले में सोमवार को एक हजार 378 फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर को टीका लगना था। इनमें से एक हजार दस लोगों को टीका लगाया गया। ट्रामा सेंटर के सी ब्लॉक में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को टीका लगाया गया। पुलिसकर्मियों ने वैक्सीनेशन में खासा उत्साह दिखाया। स्थिति यह बनी कि वैक्सीनेशन सेंटर के लिए पुलिसकर्मियों की कतार लगी देखी गई। जिले में दूसरे चरण में दो तरह की वैक्सीन का उपयोग हो रहा है। दरअसल जिले को दूसरे चरण के लिए को-वैक्सीन के डोज मिले हैं। जबकि पहले चरण में जिले को कोविशील्ड के डोज मिले थे। दूसरे चरण में पुलिस, नगर पालिका, होमगार्ड, पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS