शाजापुर। शहर के छोटा चौक स्थित बर्तन की दुकान से कुछ दिन पहले बर्तन चोरी का मामला सामने आया था ।वारदात को अंजाम देता एक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था। रविवार को दुकानदार के कर्मचारी ने दुकान के आस पास एक संदिग्ध को देखा। जिसका हुलिया कुछ दिन पहले दुकान पर हुई बर्तन की चोरी के आरोपी से मिल रहा था। इस पर उसे पकड़कर दुकान पर बैठाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दो सिपाही मौके पर पहुंचे और संदिग्ध को पकड़कर कोतवाली थाने ले गए। मामले में बर्तन दुकान संचालक द्वारा आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।