रामपुर में लॉक डाउन के चलते नवाब गेट मस्जिद के बराबर में अमीर अहमद पुत्र हाफिज अहमद की दुकान में चोरी हो गई।₹20000 की मशीनरी तथा ₹35000 का केश चोरी होना बताया गया है। अमीर अहमद ने थाना कोतवाली में तहरीर दे दी है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।