लखीमपुर खीरी। पसगवां थाना के उचौलिया कस्बे में पनाहपुर रोड पर मोनू गुप्ता की बालाजी ज्वेलर्स के नाम से सराफ की दुकान है। दोपहर करीब 12 बजे दो महिलाएं सोने के कुंडल खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आईं। इस दौरान उन्होंने कई जोड़ी कुंडल और झाले देखे लेकिन कोई पसंद नहीं आए जिसके बाद महिलाएं बगैर कुछ खरीदे वहां से चली गईं। महिलाओं के जाने के बाद सराफ मोनू गुप्ता ने तीन जोड़ी सोने के कुंडल कम देखे तो उनके होश उड़ गए। सराफ ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर उन महिलाओं को पहचानने की कोशिश की लेकिन वह पहचान में नहीं आईं। उन्होंने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।