राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के व्यापार मेले में पहुंच व्यापारियों से उनका हालचाल जाना। इस दौरान परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह भी मौजूद रहे। तीनों नेता मेले में झूला झूलते भी नजर आए। झूला में बैठकर 35 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर सिंधिया बोले- वाह! क्या लग रहा है मेरा मेला। ऊपर से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। यह पहला मौका है, जब सिंधिया ने इस तरह मेला घूमकर आनंद लिया। वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया साथ ही सिंधिया ने कहा कि व्यापार मेले को भव्य रूप दिया जा रहा है। इस दौरान परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ये दूसरा मौका है कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास से मेले में परिवहन विभाग की ओर से RTO टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी गई है। ग्वालियर के मेला ग्राउंड में लगे श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले के बारे में कहा जाता है कि यह मेला उनके पूर्वजों की देन है। यह मेला वैसे भी सिंधिया घराने की आन-बान और शान माना जाता रहा है।