बजरंग बस्ती सम्मेलन एवं प्रकट उत्सव सम्पन्न

Bulletin 2021-02-28

Views 27

शाजापुर। नगर की बजरंग बस्ती द्वारा बस्ती सम्मेलन एवं प्रकट कार्यक्रम का आयोजन मूलिखेड़ा रोड़ स्थित मल्हार गार्डन में हुआ। बजरंग बस्ती में लगने वाली तरुण व्यवसायियों की श्रीकृष्ण शाखा व बजरंग शाखा तथा संयुक्त विद्यार्थी की भगतसिंह एवं बजरंग शाखा के स्वयंसेवक पिछले सात दिनों से वार्षिक उत्सव की तैयारी में लगे थे। वार्षिक उत्सव की कड़ी में दिनांक 21 फरवरी को सुंदरकांड, 22 फरवरी को, स्वास्थ्य शिविर, 23 फरवरी को महिला संगीत, 24 फरवरी को, स्वच्छता व पर्यावरण गतिविधि, 25 फरवरी को रंगोली प्रतियोगिता, 26 फरवरी को महाआरती का आयोजन एवं अंतिम दिन 27 फरवरी की सायं 5 बजे से बस्ती सम्मेलन व प्रकट कार्यक्रम हुआ। प्रकट उत्सव में 25 स्वयंसेवको ने पूर्ण गणवेश में दंड संचलन व समता का प्रकट किया वही संयुक्त विद्यार्थी की बजरंग व भगतसिंह शाखा के 20 स्वयंसेवको ने नियुद्ध, समता, तथा गीत का प्रदर्शन भी किया । इसके बाद सामूहिक कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार,व्यायाम योग, आसन का 60 स्वयंसेवको ने मिलकर प्रकटीकरण किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS