Rohit Sharma has once again defended the pitch and has even stated that the pitch did not do anything. The Hitman also added that most of the willow wielders were dismissed to deliveries that went straight and he also accepted that the Indian batsmen made mistakes as well.Rohit added that there were no demons in the pitch and termed it as a nice wicket to bat on.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच डे-नाइट टेस्ट था, जो महज दो दिन में खत्म हो गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने दो दिन के अंदर 10 विकेट से अपने नाम किया। दोनों पारियों में भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने पहली पारी में 66 और दूसरी पारी में नॉटआउट 25 रन बनाए। इस मैच के बाद से पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जबकि रोहित का मानना है कि पिच बिल्कुल नॉर्मल थी।
#IndiavsEngland #3rdTest #RohitSharma