India vs England 3rd Test Highlights: Virat Kohli leave MS Dhoni's record behind | वनइंडिया हिंदी

Views 50

India beat England by 10 wickets in the day-night Test in Ahmedabad and t Follow take a 2-1 lead in the four-match series. Rohit Sharma hits a six to finish off the match. India win by 10 wickets. India completes the chasse of 49 runs in just 7.4 overs. They get the match done inside 2 days. England are out of the World Test Championship final race. India go 2-1 up in the 4-Test series.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। बुधवार 24 फरवरी को शुरू हुए इस मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी इंग्लिश टीम पहली पारी में महज 112 रन पर सिमट गई थी। भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलने शुरू किया और पहले सेशन में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 81 रन पर सिमट गई और अब भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा, टीम इंडिया बिना कोई विकेट गंवाए टेस्ट मैच जीत लिया और 2 दिन में ही टेस्ट मैच खत्म हो गया।

#INDvENG #3rdTest #D/NTest

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS