Congress and BJP Leaders Old Statements on Price Hike: कुछ जगहों पर पेट्रोल सौ रुपये से महंगा बिक रहा है...खाद्य पदार्थों समेत जरूरी वस्तुओं की कीमतों में आग लगी हुई है...विपक्षी कांग्रेस महंगाई पर सरकार को घेरने के लिए बयानों के तीर चला रही है तो सत्ताधारी बीजेपी महंगाई पर बचाव कर रही है...लेकिन अगर आप महंगाई पर पीएम मोदी (Pm Modi) और विपक्षी नेता पी.चिदंबरम (P. Chidambaram) समेत बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के पुराने बयान सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे...2014 से पहले तक यही बीजेपी महंगाई को डायन बताती थी, तो यही कांग्रेस कहती थी कि महंगाई अच्छी है...