Cricketer Manoj Tiwary joined Trinamool Congress in the presence of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee at an election rally in Hooghly district on Wednesday. Earlier, Tiwary took to Twitter to announce that he would be beginning a new journey from today and shared an Instagram page where he would be giving updates on his political journey. "A new journey begins from today. Need all your love & support. From now onwards this will be my political profile on Instagram," Tiwary tweeted.
टीम इंडिया के बल्लेबाज मनोज तिवारी बहुत जल्द ही राजनीति में बैटिंग करते हुए नजर आएँगे. उन्होंने इस बात का एलान भी कर दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने पार्टी ज्वाइन कर ली है. मनोज तिवारी ने टीएमसी पार्टी ज्वाइन की है. मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा भी कर दी है. मनोज तिवारी ने आज सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. टीएमसी में शामिल होने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट करके लोगों से समर्थन की देने की अपील की है. जल्द ही बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में मनोज तिवारी चुनाव लड़ते हुए दिख सकते हैं. मनोज तिवारी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज से एक नई यात्रा शुरू होती है. आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है.”
#ManojTiwary #TMC #MamtaDidi