शाजापुर। जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के संचालित छात्रावासों में पूर्व से प्रवेशित कक्षा 10वी एवं 12वीं तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास खोले जाने के संबंध में गत दिवस जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा ने छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर शासन से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया। जिला संयोजक श्रीमती मेहरा ने कहा कि विद्यार्थियों को अभिभावकों की सहमति के आधार पर ही प्रवेश दें। प्रवेश के पूर्व विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने, छात्रावासों को सेनेटाईज करने तथा छात्रावासों में एक कक्ष को क्वारेंटीन रूम बनाने, छात्रो को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए छात्रावास में रहने के संबंध में निर्देश दिये गये।