लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है की जब एड़ता थाना निघासन व चौकी पुरवा ने गई तो उसको भगा दिया गया जिससे पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।अनुसूचित जाति की महिला के पड़ोस में ही फारूख, हारून व आजम पुत्रगण मुश्ताक रहते हैं जो कि काफी हेकड़ सरकस गिरोहबन्द किस्म के लोग हैं। घटना दिनांक 22.02.2021 को समय लगभग 12 बजे दिन की है विपक्षीगण फारूख, हारून व आजम अपना छज्जा बना रहे थे जिसको पहले भी बनाने का प्रयास किया था परन्तु ग्राम प्रधान व पंचों द्वारा रोके जाने पर मान गये थे। उसके बावजूद दिनांक 22.02.2021 को जबरदस्ती बनाने लगे व उसकी सास, तथा जेठानी ही घर पर थे पीड़िता के विरोध करने व छज्जा न बनाने देने पर विपक्षीगण हारून, फारूख व आजम तथा उसका सा छोटा बहनोई जो ग्राम सुजौली चफरिया थाना सुजौली जिला बहराइच में रहता है। पीड़िता सुनीता देवी को पकड़ लिया व अपने घर खींच ले गये तथा लात घूसों से मारने लगे तथा जाति सूचक शब्द कहते हुए बेइज्जत करने व गलत उद्देश्य से चाकूा दिखाया।